Zeishan mobbed by fans at Delhi Airport

Delhi:Saturday,22nd October, 2016: Actor, Director, Writer and Producer of critically acclaimed movies like Gangs of Wasseypur 1 & 2, Meeruthiya Gangsters and Sarabjit, Zeishan Quadri arrived at Delhi Airport  today and was mobbed by a huge crowd. It so happened  that Zeishan landed in Delhi to address youngsters at Josh Talks which is happening at Thyagraj sports complex. 
The crowd gathered around him to take pictures and selfie with Zeishan. While its usual for people to do this with actors who are frequently visible on the silver screen, this was a surprise for Zeishan as he has distanced himself from media and is concentrating writing the next part of 'Gangs of Wasseypur'. 
His fans congratulated him for the kind of movies he has contributed in and were eagerly trying to know about his upcoming projects. Many youngsters got close to him and requested for selfie.
The next part of the successful franchise will be called 'Gangs of Wasseypur 1.5', which will also  directed by Zeishan and produced by the revolutionary filmmaker Anurag Kashyap.

जब फैंस ने घेर लिया फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' के लेखक ज़ीशान कादरी को / 
परदे के पीछे रहकर भी  अपने काम से  आप लोगों के दिल में जगह बना  सकते हैं  - ज़ीशान  कादरी 
बॉलीवुड जगत के विख्यात लेखक, अभिनेता, निर्देशक और निर्माता ज़ीशान क़ादरी जिन्होंने समीक्षकों द्वारा काफी सराही गयी फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' पार्ट 1 और 2 लिखी है और 'मेरठिया गैंगस्टर' फिल्म का लेखन और निर्देशन किया हैं और फिल्म 'सरबजीत' के निर्माता रह चुके हैं । हाल ही में एक सेमिनार के सिलसिले में दिल्ली आए ज़ीशान क़ादरी को दिल्ली एयरपोर्ट पर फैंस ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने लगे। बड़े परदे पर नज़र  आनेवाले सितारों की फैन फोल्लोविंग होना आम बात है लेकिन परदे के पीछे रहकर अपने काम के ज़रिये लोगों के दिल में अपनी जगह बनाना कोई ज़ीशान कादरी से सीखे। फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' पार्ट 1 और 2 के बाद ज़ीशान  की लोक प्रियता तो काफी हद तक बढ़ चुकी थी, लेकिन कुछ समय से लाइमलाइट में न रहने के बावजूद उनकी लोकप्रियता अब तक कायम है। 
इनदिनों ज़ीशान अपनी आगामी फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' का अगला हिस्सा लिखने में व्यस्त हैं। इस फिल्म को  'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 1.5' नाम दिया गया है, बताया जा रहा है यह फिल्म  'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' के पार्ट 1 और 2 की कहानी के बीच के हिस्से के खुलासा करने वाली है। केवल लेखन की नही ज़ीशान इस फिल्म को खुद डायरेक्ट भी करेंगे और इस फिल्म को बॉलीवुड जगत के नामचीन फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप प्प्रोड्यूस करेंगे।
इस बारे में कहते हुए ज़ीशान ने बताया है' मुझे बहुत ख़ुशी होती है जब दर्शकों को और मेरे फैंस को  मेरा काम पसंद आता है। मेरा मनना है लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने के लिए आपको बड़े परदे पर नज़र आना ज़रूरी नही है आप परदे के पीछे रहकर भी अपने काम के ज़रिये लोगों के दिल में अपनी जगह बना सकते हैं। जी हां मैं बहुत ही जल्द फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' का अगला  हिस्सा बड़े परदे के ज़रिए आपके सामने रखने वाला हूँ। इन दिनों मैं फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी करने में व्यस्त हूँ। फिल्म के स्टार कास्ट की जल्द ही घोषणा की जायेगी।' 

Subscribe to receive free email updates: